निया शर्मा बनी खतरों की खिलाड़ी, जीता खतरों के खिलाड़ी ‘मेड इन इंडिया’ का खिताब
न्यूज ब्यूरो : टीवी की नागिन निया शर्मा ने खतरनाक स्टंट करके खतरों के खिलाड़ी ‘मेड इन इंडिया’ की ट्राफी अपने नाम कर ली है। खतरों के खिलाड़ी टेलीविजन जगत का एडवेंचर्स शो है। इस बार शो कुछ हटके था क्योंकि इस बार खतरों के खिलाड़ी ‘मेड इन इंडिया’ नाम से था। इस एडवेंचरस शो में जबरदस्त स्टंट करवाये जाते है।
इस बार पहली बार इस शो को इंडिया में फिल्माया गया था। इस शो के होस्ट फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी है। एक्ट्रेस निया शर्मा ने इस शो में जबरदस्त स्टंट और कड़ी मेहनत की । इस शो के फाइनल राउंड में निया शर्मा ने करन वाही, जैस्लीन भसीन और भारती सिंह को शिकस्त दे कर खतरों के खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया है। लोगों ने कमेंट के जरिए निया शर्मा को बधाइयाँ दी है।
निया शर्मा ने अपनी जीत की तस्वीरों को इस्ट्राग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि खतरों के खिलाड़ी ‘मेड इन इंडिया’ जीत गए। कलर्स टीवी मुझे ये सुअवसर देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, रोहित शेट्टी जी आप बॉस है। ऐसा माना जा रहा है कि निया शर्मा सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आने वाली है।