पिछली महामारी की अपेक्षा कोरोना जल्द हो जाएगा दुनिया से खत्म : WHO
न्यूज ब्यूरो : विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉक्टर टैड्रॉस ने कहा है कि 1918 मेंं आई स्पेनिश फ्लू की महामारी की तुलना में कोरोना वायरस से जल्द ही निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में सम्पर्क बढऩे के कारण कोरोना वायरस कोविड-19 बहुत तेजी से दुनिया में फैला है परंतु दुनिया में बढ़ती हुई तकनीक से हम इस महामारी से जल्द ही निजात पा लेंगे। दुनिया भर में कोरोना वायरस से लगभग आठ लाख लोगों की मौत हो गई है और लगभग ढाई करोड़ लोग इससे संक्रमित हो गए हैं।
टैड्रॉस ने कहा है कि जब पिछली महामारियां दुनिया में थी। तब दुनिया में आपसी सम्पर्क ज्यादा नहीं था और ना ही दुनिया के देश तकनीकी रूप से ज्यादा विकसित थे परंतु अब दुनिया में आपसी सम्पर्क बढ गया है। तो तकनीकी रूप से भी बहुत विकास हुआ है। दुनिया में बढे हुए आपसी सम्पर्क के कारण ये वायरस तेजी से फैला लेकिन तकनीकी रूप से विकसित हो चुके बहुत से देशों ने इसकी रफ्तार को रोकने के लिए कई कदम उठा लिए है।
इस समय हमारे पास तकनीकी और ज्ञान दोनों ही है इसलिए हम कोरोना वायरस पर पिछली महामारी की अपेक्षा जल्द ही विजय प्राप्त कर लेंगे। WHO के प्रमुख डॉक्टर टैड्रॉस ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि कोरोना दो साल के अंदर ही दुनिया को अलविदा कह देगा।