पूर्व मुख्य मंत्री की तबीयत ख़राब होने पर , वेंटिलेटर पर किया शिफ्ट
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य मंत्री अजीत जोगी की अचानक तबीयत ख़राब होने की बजह से उनको रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है , उनको साँस लेने में तकलीफ महसूस हो रही थी , डाक्टरो के मुताबिक उनको कार्डियक अटेक पड़ा था , डॉक्टरों के अनुशार उनकी हालत नाजुक बानी हुई है . हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उनको वेंटिलेटर पर रखा है /
जब दिल शरीर में खून पंप करना बंद कर देता है , तो उसको मेडिकल की भाषा में कार्डियक अटेक कहा जाता है , जिसको भी दिल की बीमारी होती है उसको कार्डियक अटेक पड़ने की ज्यादा संभावना रहती है ,
डॉक्टरो के अनुशार इस अटेक से पहले सांस लेने में परेशानी , छाती में दर्द होना , पसीना अधिक आना , चक्कर आना इस तरह के कुछ लक्छण दिखाई देते है अटेक से पहले /