पूर्व में होगा भूमि पूजन,तो पश्चिम में बनेगा जश्न
अयोध्या ब्यूरो: जिस ५ अगस्त के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या पहुच कर राममंदिर का शिलान्यास कर उसकी निर्माण प्रक्रिया शुरू करेंगे उसी दिन अमेरिका में न्यूयॉर्क के विश्व विख्यात टाइम्स स्कवायर पर श्रीराम चन्द्र जी की ३ डी तस्वीरे दिखाए जाएँगी.इस दोरान यहाँ सुबह ८ बजे से रात १० बजे तक जश्न बनाया जायेगा I