प्रधानमंत्री मोदी जी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल परियोजना का करेंगे शुभारंभ

न्यूज व्यूरो: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए आज चैन्नई से अंडमान निकोबार द्वीप समूह सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल परियोजना की शुरुआत करेंगे। इस परियोजना की आधार शिला प्रधानमंत्री जी ने दिसम्बर 2018 मेंं पोर्टब्लेयर मेंं रखी थी। यह परियोजना अपने निश्चित समय में पूरी हो गई है। इसकी शुरुआत से अंडमान निकोबार द्वीप समूह में देश के अन्य भागों की तरह ही दूरसंचार सेवायें बेहतर और भरोसेमंद हो जाएगी। इससे अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर मजबूत और हाई स्पीड के ब्रॉडबैंड की सेवा उपलब्ध होगी। बेहतर दूरसंचार की सुविधा से भी क्षेत्र के पर्यटन और रोजगार मे वृद्धि होगी और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। अर्थव्यवस्था में भी मजबूती आयेगी। इससे वहाँ के लोगों का जीवन स्तर सुधर जायेगा। इस परियोजना के लिए द्वीप के वासी भारत सरकार और प्रधानमंत्री जी के दिल से आभारी हैं।वर्षों से द्वीप के लोग जो सपना देख रहे थे वो अब पूरा होने जा रहा है।इस परियोजना को लगभग 2300 कि मी लंबे क्षेत्र में बिछाया गया है और 1224 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना को मूल रूप दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *