बिग बाजार और FBB पर हुआ रिलायंस का कब्जा

न्यूज ब्यूरो : फ्यूचर ग्रुप के रिटेल बिजनेस पर बिग बाजार और FBB पर रिलायंस का कब्जा हो गया है। रिलायंस ने ये भी रिटेल इंडस्ट्रीज के विकास को बढाने की उम्मीद मेंं 24,713 करोड़ मेंं डील पक्की की है। इस डील के अंतर्गत रिलायंस फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार, Easy Day, FBB के लगभग 420 शहरों में फैले हुए 1800 से ज्यादा स्टोर पर अपनी पहुंच बनाएगी।

इस डील के बाद फ्यूचर ग्रुप का रिटेल और होलसेल बिजनेस रिलायंस कम्पनी के RRFLL ( रिलायंस रिटेल एंड फैसन लाइफ स्टाइल लिमिटेड ) के अंतर्गत आ जाएगा। RRFLL में फ्यूचर इंटरप्राइजेज लिमिटेड 1200 करोड़ का निवेश करेगी और इस कम्पनी में 6.09 % की हिस्सेदार बन जाएगी। इस डील के बाद हिस्सेदारी के रूप में रिलायंस ग्रुप फ्यूचर ग्रुप कम्पनी के कुछ कम्पनियों का विलय करेगा।

इस डील के बाद रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा है कि हम छोटे व्यापारियों के सहयोग से रिटेल इंडस्ट्रीज में विकास की गति को बढाने की उम्मीद रखते है। हम सबसे पहले ग्राहकों को अहमियत प्रदान करते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *