मारा गया 5 लाख का इनामी विकास दुबे , उज्जैन से लाने वाली टीम ने बताया : यू पी पुलिस
आज शुभय कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे को ढेर कर दिया, उज्जैन से यू पी पुलिस की टीम जब आरोपी विकास दुबे को कानपुर लाते समय , विकास दुबे ने पुलिसवालो से हथियार छीन कर भागने की कोशिश की और और पुलिस एनकाउंटर में मारा गया , इस में चार पुलिस बाले भी घायल हो गए /