मेहबूबा मुफ्ती के तिरंगे के खिलाफ दिये वयान पर से खफा होकर PDP के तीन नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा
न्यूज ब्यूरो : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख मेहबूबा मुफ्ती ने तिरंगे के खिलाफ टिप्पणी करके अपनी ही पार्टी में वगावत शुरू करवा दी। पार्टी के तीन नेताओं ने वेद महाजन, टी.एस.वाजवां और हुसैन अली ने मुफ्ती के वयान पर नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी मेहबूबा मुफ्ती की कड़ी निंदा करते हुए PDP से दूरी बना ली।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता देवेंद्र सिंह राणा का कहना है कि हम राष्ट्र की समप्रभुता और एकता के साथ समझौता नहीं करेंगे। देवेंद्र सिंह राणा ने कहा है कि हमारी पार्टी की नेताओं के लिए देश की समप्रभुता सर्वोपरिय है।
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने टिप्पणी की है कि हम अनुक्षित-370 वहाल करबा कर ही रहेंगे और जब तक ऐसा नहीं हो जायेगा तब तक मैं कोई चुनाव नहीं लडुंगी। उन्होंने कहा है कि जब हमारा झंडा वापस आ जायेगा तब हम दूसरे झंडे को भी उठा लेंगे लेकिन जब तक हमारा झंडा जिसे डाकूओं ने अपने कब्जे में ले लिया है वापस नहीं आता तब तक किसी और झंडे (तिरंगा) को हाथ नहीं लगायेंगे। हमारा झंडा तो ये है (कश्मीर का झंडा) इसी ने हमारा रिश्ता उस झंडे से बनाया है।