रमेश पोखरियाल निशंक: 10वीं और 12वीं की केवल बची हुई परीक्षाएं कराई जाएंगी
10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है क्योंकि आज शाम 5 बजे 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्ज़ाम का शेड्यूल जारी होगा… केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी जानकारी दी है…ये बची हुई परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी…राजधानी दिल्ली में दंगा ग्रस्त इलाकों में 10वीं के 6 विषयों और 12वीं के 12 विषयों की परीक्षा होगी…वहीं देशभर में केवल 12वीं के 11 विषयों की परीक्षाएं होनी हैं…रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कोरोना संकट के चलते सीबाएसई की बची हुई परीक्षाओं की अनिश्चितता बनी हुई थी लेकिन विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट शाम 5 बजे जारी की जा रही हैं…इस दौरान केवल बची हुई परीक्षाएं कराई जाएंगी…जिन परीक्षाओं को छात्र पहले दे चुके हैं उन्हें दोबारा नहीं लिया जाएगा….