रिया चक्रवर्ती को NCB ने किया गिरफ्तार, NCB के लॉकअप में कटी रिया की रात
न्यूज ब्यूरो : NCB ने ड्रग्स कनेक्शन में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद रिया को सायन अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मेडिकल जांच और कोरोना टेस्ट किया गया। रिया के वकील ने इस मामले में रिया की जमानत की मांग की है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रिया को कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला लिया गया है। कोर्ट में उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है।
NCB के अधिकारियों ने रिया से लगभग तीन दिन पूछताछ जारी रखी। इसके बाद ही रिया को गिरफ्तार किया गया। रिया से पहले NCB ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस स्टाफ में दीपेश सावंत, सेमुअल मिरान्डा और अन्य ड्रग्स पैडरल को गिरफ्तार कर लिया गया है। NCB ने कोर्ट से उनके लिए भी न्याय हिरासत की मांग की है। NCB के अधिकारी ने कहा है कि हम इन लोगों की जमानत की मांग करने का विरोध करते हैं। ये सभी गिरफ्तारियां ड्रग्स पेडनलींग मामले में हुई है।
रिया ने आखिरी दिन की पूछताछ में बॉलीवुड के सितारों के नाम भी लिए है। जिनकी पार्टियों में ड्रग्स ली जाती थी। रिया चक्रवर्ती ने कहा है कि सुशांत फिल्म केदारनाथ की शूटिंग से पहले ड्रग्स लिया करते थे लेकिन मैंने कभी ड्रग्स नहीं ली है। मैंने सिर्फ उनके लिए ड्रग्स मंगाई। रिया के बयान के बाद NCB ने एक डोजियर तैयार किया है। जिसमें बॉलीवुड के उन सितारों का नाम है जिनका नाम रिया ने लिया है। जल्द ही NCB इन बॉलीवुड सितारों की भी समन करेगी।