लिपुलेख में चीन ने किए अपने सैनिक तैनात
न्यूज ब्यूरो : उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रा जहां पर भारत और नेपाल के बीच सीमा तनाव चल रहा है वहां पर चीन ने अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। सुत्रों के मुताबिक चीन ने सीमा से लगभग 10 कि.मी. दूर पाला मेंं अपने 150 लाइट कंबाइंड आर्म्स ब्रिगेड कि तैनाती की है। चीन की PLA कि तरफ से यहां एक चौकी भी बनाई गई है। सुत्रों के मुताबिक इसी क्षेत्र में 2000 से अधिक सैनिक तैनात किए गए है।
लिपुलेख दर्रा भारत, नेपाल और चीन के बीच कालापानी घाटी में स्थित है। लिपुलेख दर्रा के पास भारत द्वारा सड़क बनाए जाने पर नेपाल और भारत में तनाव उत्पन्न हो गया है। नेपाल ने इस क्षेत्र को अपना बताते हुए एक नया नक्शा भी जारी किया। जिस मेंं भारत ने कढी आपत्ति जताई।
वहीं दूसरी ओर LAC पर भारत और चीन के बीच करीब तीन महीनों से तनाव चल रहा है।चीन ने LAC पर भी अपने सैनिक तैनात कर दिये हैं। जो क्षेत्र हमेशा से भारत के थे उन क्षेत्रों पर चीन ने सैनिक और तोपें तैनात कर दी है।चीन इस विस्तारवादी और हमलावर नीति को देखते हुए भारत सरकार ने भी अपनी सेना से पूरी तैयारी के साथ तैनात रहने के निर्देश दिये हैं।