विश्व के सबसे बड़े कोविड सेन्टर में 71 दिनों में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत

न्यूज ब्यूरो : देश की राजधानी दिल्ली के छतरपुर इलाके में स्थित सरदार पटेल कोविड केयर सेन्टर में पिछले 71 दिनों के दौरान कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। इससे सिद्ध होता है कि इस सेन्टर मेंं कोरोना मरीजों की देखभाल बेहतर तरीक़े से की जा रही है। इस सेन्टर से अभी तक सिर्फ 81 मरीजों को ही स्थिति खराब होने पर यहां से रेफर किया गया अन्यथा सभी का इलाज यहीं पर किया जाता है। इस कोविड सेन्टर को ITBP ( भारत तिब्बत सीमा पुलिस ) द्वारा संचालित किया जाता है।

ये सेंटर 5 जुलाई को शुरू हुआ था यहां 17 दिन के बच्चे से लेकर 78 वर्ष के वृद्ध लोगों का सफल इलाज किया गया है। इस अस्पताल में अभी तक 4000 से ज्यादा लोगों को एडमिट किया गया। जिसमें से लगभग 2500 मरीज ठीक भी हो चुके है। सेंटर के डॉक्टर डी.सी. डिमरी ने बताया है कि अपनी अब तक की सफलता के कारण विश्व का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर जाना जाने वाला यह सेंटर दिल्ली का प्रमुख कोविड केयर सेंटर बन गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *