वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस में आग लगने से हुई 4 की मौत
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा के पास वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को जा रही एक बस में आग लगने से चार लोगों की मौतकी खबर सामने आयी है और बाकि 22 अन्य लोग घायल बताये जा रहे है.
खबरों के अनुसार, यह घटना कटरा से करीब 1.5 किलोमीटर दूर खरमल के पास हुई, साथ ही अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस (एडीजी) मुकेश सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि प्रारंभिक जांच में किसी विस्फोटक के इस्तेमाल की बात नहीं आई है, लेकिन फोरेंसिक टीम आग का कारण ढूंढने में जुडी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार अभी 4 लोगों की मौत हो चुकी है और कई यात्री घायल हैं.