संसद मानसून सत्र; कोरोना के चलते लंबे समय बाद आज से शुरू हुई संसद की कार्यवाही
न्यूज ब्यूरो; कोरोना के संकट के बीच संसद मानसून सत्र आखिरकार आज से शुरू हो गया। सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ने संसद का दौरा किया और सभी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सम्पूर्ण संसद परिसर का ब्यौरा लेते हुए छोटी छोटी कमियों को भी दूर करने के निर्देश दिए।
इस बार मानसून सत्र 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बिना किसी अवकाश के चलेगा। जानकारी के अनुसार इस बार संसद के मानसून सत्र में 18 बैठकें होगी। सुबह की पाली में एक सदन और दूसरी पाली में दूसरे सदन की बैठक होगी। संसद की सत्र बैठक चार घंटे की होगीं।
आज सोमवार से शुरू हुए इस मानसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी सत्र के पहले चरण में भाग नहीं लेगें। सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी राहुल गांधी के साथ अपने रेग्युलर चेकअप के लिये विदेश गयीं हैंं।सोनिया गांधी ने संसदीय रणनीति की बैठक करके दोनों सदनों में बेहतर समन्वयन के निर्देश दिए हैं। एवं सदनों में उन मुद्दों को उठाने को कहा जिनसे देश बहुत ज्यादा प्रभावित है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार मानसून सत्र में विपक्ष चीन मुद्दा, कोरोना विफलता और आर्थिक मंदी जैसे मुद्दे उठाकर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में है।इस सत्र में इस बार प्रश्न काल खत्म करने और शून्य काल घटाने पर विपक्ष दल ने नाराजगी जाहिर की है। इस मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय औपचारिक बैठक भी नहीं हुई। सत्र से पहल सभी सांसदों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है जो सांसद अस्वस्थ पाये गये उन्हें सत्र में आने की अनुमति नहीं है।