सीरम इंंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने सरकार से पूछा सवाल-क्या वैक्सीन के लिए आप के पास 80,000 करोड़ रुपये है?
न्यूज ब्यूरो : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला ने सरकार से सोशल मीडिया के जरिये कोविड के वैक्सीनेशन पर सवाल किया है कि क्या केन्द्र सरकार के पास कोरोना की वैक्सीन को खरीदने और उसका वितरण करने के लिए अगली एक साल में खर्च करने के लिए 80,000 करोड़ रुपये है क्या? ये भारत सरकार के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है।
अदार पूनावाला ने कहा है कि भारत में सभी के लिए वैक्सीन खरीदने और वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय को लगभग 80,000 करोड़ रुपये की रकम की आवश्यकता तो पढ़ेगी ही। अदार पूनावाला ने अपने ट्वीट में PM ऑफिस को टेग किया है और कहा है कि ये वैक्सीन के आने के बाद की सबसे बड़ी चुनौती है। जिससे हमें निपटना होगा।
पूणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ( SII ) उत्पादन के तौर पर दुनिया में सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कम्पनी है और यह कोरोना के लिए कई वैक्सीनों पर कार्य कर रही है। सीरम इंस्टीट्यूट एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन का उत्पादन भी कर रही है।