सुप्रीम कोर्ट ने शर्तो के साथ पूरी में जगन्नाथ रथ यात्रा को दी मंजूरी
भगवान् जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तो के साथ मंजूरी दे दी , पूरी की सीमाओं को ४१ घंटो के लिए सील कर दिया , कोर्ट के आदेश अनुशार सोमवार शाम ९ बजे से ले कर बुधवार दुपहर २ बजे तक सीमाएं शील रहेगी , ओडिशा के चीफ सेकेट्री असित त्रिपाठी ने बताया की कोर्ट के आदेश अनुशार सभी चेक पॉइंट और आने बाले रास्तो को बंद कर दिया गया है और पूरी के लिए हवाई यात्रा पर भी रोक है , रथो को खींचने के लिए ५०० भगतो से ज्यादा एक रथ खींचने में नहीं लगाने चाहिए और सभी के बीच में उचित दुरी होनी चाहिए , पूजा और हवन की जगह पर कम से कम लोग हो , कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है सभी लोगो का हेल्थ का डाटा रखा जाये .
कोर्ट से रथ यात्रा की मंजूरी पर गृह मंत्री श्री अमित शाह ने प्रसन्नता व्यक्त की , उन्होंने कहा ” कल शाम मैंने प्रधानमंत्री जी की सलाह पर गजपति महाराज जी ( पूरी के राजा ) और पूरी के शंकराचार्य जी से बात और यात्रा के बारे में उनके विचारो को जान कर प्रधान मंत्री जी को अवगत कराया / आज शुबह प्रधानमंत्री के निर्देश पर सॉलिसिटर जरनल से भी बातचीत की ,/ मामले की गंभीरता और महत्ता को देखते हुए केस को सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच के सामने रखा गया / दोपहर बाद इसकी सुनवाई हुई और यह सुखद फैंसला हम सब के सामने आया , ओडिशा के लोगो को बहुत – बहुत बधाई / जय जगन्नाथ /”