सौ करोड़ की कीमत चुका कर खरीदा अपने सपनों का घर

न्यूज ब्यूरो : बजाज कम्पनी के मालिक राहुल बजाज और एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजी के M.D. अनुराग जैन ने मुम्बई के कार्माइकल रोड पर स्थित एक पॉश इलाके में सौ करोड़ की कीमत के दो फ्लैट खरीदें है। ये फ्लैट कार्माइकल रेसीडेंसी से खरीदें गए है। ये दोनों फ्लैट 6371 वर्ग फीट में फैले हुए है।

अनुराग जैन के फ्लैट की मुख्य कीमत लगभग 47 करोड़ रूपये थी किंतु स्टेंप ड्यूटी, रजिस्ट्री और दूसरे फ्लैट की कीमत मिलाकर उन्हें इन फ्लेट्स के लिए सौ करोड़ रुपए चुकाने पड़े। इन दोनों फ्लैटस को खरीदने के साथ उन्हें इस अपार्टमेंट में आठ गाड़ियों की पार्किंग भी मिली है।

अनुराग जैन की कम्पनी भारत और यूरोप में वाहनों के ऑटो पार्ट्स की Manufacturing और Supply करते है। अनुराग जैन के फ्लैट की इमारत में सिर्फ 28 फ्लेट्स है। ये इमारत 21 मंजिला है और अभी इस पर निर्माण कार्य चल रहा है।

इस इमारत के हर फ्लैट के एक तरफ से समुद्र और दूसरी तरफ से मुम्बई शहर की खूबसूरती दिखाई देती है। इस बिल्डिंग में छत पर एक बडा गार्डन, सोलर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *