20 अगस्त से शुरू होगी 24 घरेलू उड़ानें, इन रूट पर चलेंगी फ्लाइट्स
अगर आप एयर इंडिया के विमान से यात्रा करते है तो आपके लिए आज हम एक खास खबर लेके आए है आपको बता दें कि एयर इंडिया कंपनी ने यह घोषणा करी है कि वह अपने अन्य मार्ग पर 24 अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी और यह नई उड़ाने 20 अगस्त 2022 से शुरू होंगी।
जानकारी के मुताबिक यह फ्लाइट्स मुंबई से चेन्नई, मुंबई से हैदराबाद, मुंबई से बैंगलोर और अहमदाबाद से पुणे के बिच चलेंगी। एयर इंडिया के MD और CEO कैंपबेल विल्सन ने मामले में जनकारी देते हुए कहा कि पिछले 6 महीने से एयर इंडिया की सेवाओं में सुधार के लिए काम चल रहा है।
आपको बता दें कि फिलहाल एयर इंडिया के पास 70 एयरक्राफ्ट है जिसमे से फ़िलहाल 54 इस्तेमाल किये जा रहे है कम्पनी ने बताया कि अगले साल बाकि बचे 16 विमानों को भी सेवा में लगा दिया जायेगा।
कोरोना महामारी के बाद घेरलू और इंटरनेशनल उड़ानों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। जिसके बाद 25 मई 2020 को फ्लाइट्स सर्विसेज की जब शुरवात हुई थी तब सरकार ने फ्लाइट किराये को रेगुलर करना शुरू कर दिया था। सरकार ने घेरलू फ्लाइट्स की समय सिमा तय कर दी है लेकिन अब इस रेगुलेशन को हटाने का फैसला लिया गया है और ऐसे में 31 अगस्त 2022 से एयरलाइंस कंपनियां अपना किराया खुद तय कर सकेंगी।