Featured image

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में आरती के दौरान दम घुटने से दो की मौत, 6 घायल

शुक्रवार को पूरा देश जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मना रहा था. अलग-अलग मंदिरों में भव्य तैयारियां की गई थी जिसे देखने भारी संख्या में भक्तों की भीड़ पहुंची, वहीं वृंदावन के सबसे प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भी कान्हा के दर्शन के लिए काफी श्रद्धालु पहुंचे, जहां भारी भीड़ होने के कारण आरती के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया.

बता दें की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विश्व के सबसे प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में होने वाली मंगला आरती के समय अधिक भीड़ हो जाने के कारण कुछ श्रद्धालुओं का दम घुट गया, जिसकी वजह से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 6 के करीब घायल हो गए…. घायलों को वृंदावन के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मरने वालो में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. हादसे के बाद हालात काफी बेकाबू थे लेकिन अब हालात काबू में है.

बांके बिहारी मंदिर में साल में एक बार होने वाली मंगला आरती के समय मंदिर में श्रद्धालुओं की क्षमता से कई गुना ज्यादा संख्या होने के कारण दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. भीड़ अधिक होने के कारण सफोकेशन हुआ और कई श्रद्धालु घायल होते चले गए. हादसे में नोएडा सेक्टर 99 निवासी महिला निर्मला देवी और भूलेराम कॉलोनी रुक्मणि बिहार वृंदावन निवासी 65 वर्षीय राम प्रसाद विश्वकर्मा की मौत हो गई.

मंदिर में जिस समय हादसा हुआ, उस समय डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त सहित भारी पुलिस बल मौजूद था. हादसा होते ही पुलिस और निजी सुरक्षा कर्मियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से निकालना शुरू कर दिया. इस हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को वृंदावन के राम कृष्ण मिशन, ब्रज हेल्थ केयर और सौ शैय्या अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया गया एसएसपी के मुताबिक स्फोकेशन अधिक हो जाने के कारण रात करीब 1 बजकर 55 मिनट पर यह हादसा हुआ. फिलहाल स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है और घायलों का इलाज चल रहा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *