CIC ने किया नोटिस जारी, सरकार से मांगा जबाब कि आरोग्य सेतु ऐप किसने बनाया?

न्यूज ब्यूरो; आरोग्य सेतु ऐप फिर से विवाद के घेरे में घिर गया है। अब सरकार से सवाल पूछा जा रहा है कि ये ऐप किसने बनाया है? सेन्ट्रल इंफोर्मेशन कमीशन (CIC) ने जब आरटीआई से आरोग्य सेतु के डेवलपर के बारे में जबाब मांगा था कि तब आरटीआई ने ये बताया था कि हमारे पास ये जानकारी नहीं है कि आरोग्य सेतु ऐप किसने बनाया। लेकिन सीआईसी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया इसके बाद सरकार की तरफ से जबाब आया कि सरकार ने ये ऐप एक प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर बनाया है।

आरटीआई ने सीआईसी को आरोग्य सेतु ऐप के डेवलपर के तौर पर एनआईसी का नाम बताया है। यह एक सरकारी एजेंसी है जो सरकार के लिए बेवसाइट और ऐप बनाने का कार्य करती है। इसके बाद सीआईसी ने आरटीआई और एनआईसी को भी कारण बताओ नोटिस दिया है। और आरटीआई से ये साफ करने को कहा है कि आरोग्य सेतु के डेवलपर के तौर पर एनआईसी का नाम है तो आरटीआई के पास इसकी जानकारी क्यों नहीं है।

इसके संदर्भ में सरकार की तरफ से बयान दिया गया है कि आरोग्य सेतु ऐप को लॉकडाउन पीरियड में 21दिन के अंदर तैयार किया गया था। ताकि कोविड-19के मरीजों की ट्रेसिंग का कार्य किया जा सके । इस ऐप द्वारा भारत में कोविड महामारी के दौरान दिये गए योगदान में कोई संदेह नहीं होना चाहिये। यह एक पब्लिक ऐप है जो आरोग्य सेतु ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *