DU के सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के प्रवेश के लिए जारी की कट ऑफ

न्यूज ब्यूरो : DU से संबद्ध दिल्ली के बड़े कॉलेजों में शुमार सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने शैक्षिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए कट ऑफ जारी कर दी है। कॉलेज ने ये कट ऑफ B.A. और B.SC. के कोर्सेस के लिए की है। कॉलेज द्वारा जारी की गई कट ऑफ में B.A.( ऑनर्स ) कॉमर्स के लिए सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ 99.25% तक गई है। ये पिछली साल की तुलना में ज्यादा है।

सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने कट ऑफ के साथ साथ एडमिशन के लिए जरुरी दिशानिर्देश और कॉलेज प्रोस्पेक्टस अपने ऑफिशियल बेबसाइट पर जारी किए हैं। इस बार DU में पिछले साल की अपेक्षा एक लाख आवेदन अधिक आये हैं। छात्रों को आवेदन करने से पूर्व कॉलेज प्रोस्पेक्टस को ध्यान पूर्वक पढ़ने की आवश्यकता है। कट ऑफ मे सिलेक्शन के बाद छात्रों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य होगा। DU के द्वारा जारी कट ऑफ 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं में प्राप्त चार विषयों के अंकों के आधार पर होती है। प्रत्येक विषय का माप दंड अलग होता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *