FLIPKART ने फेस्टिव सेल में Amazon को छोड़ा पीछे, हर मिनट में बेचे ढ़ेड करोड़ के स्मार्ट फोन

न्यूज ब्यूरो : त्यौहारी सीजन की बिक्री में सबसे बड़ी e-commerce कम्पनी Amazon को Flipkart ने जबरदस्त मात दी है। इस त्यौहारी सीजन में फेस्टिवल सेल के दौरान Flipkart ने हर एक मिनिट में ढ़ेड करोड़ रुपये के स्मार्ट फोन बेचे। बता दें कि दोनों कम्पनियां ने 16 से 21 अक्टूबर तक अपने ग्राहकों के लिए विशेष छुट वाली फेस्टिव सेल शुरू की थी। इस सेल में e-commerce कम्पनियों ने अपने ग्राहकों को उचित मूल्य वाले उत्पादों को भारी डिस्काउंट पर बेचने की कवायद शुरू की थी।

रिपोर्ट के अनुसार इस सेल में कुल वस्तुओं की बिक्री में लगभग 47% हिस्सा सिर्फ स्मार्ट फोन का रहा। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स फिर फैसन उत्पादों की बिक्री हुई। फेस्टिव सीजन के इस दौर में ऑनलाइन शॉपिंग में 90% हिस्सा Amazon और Flipkart का है। जिसमें Flipkart ने Amazon को पछाडते हुए 68% हिस्सा अपने नाम कर लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *