टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने ड्रोन कंपनी गरुणा में खरीदी हिस्सेदारी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने घरेलू ड्रोन कंपनी गरुणा एयरोस्पेस में हिस्सेदारी खरीदी है। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद धौनी कपड़ा, लिकर और कृषि जैसे विभिन्न उद्योगों से जुड़े रहे हैं। अब उन्होंने कृषि क्षेत्र के लिए ड्रोन बनाने वाली कंपनी से अनुबंध किया है।
चेन्नई स्थित गरुणा एयरोस्पेस ने सोमवार को कहा कि यह गर्व की बात है कि महेंद्र सिंह धौनी कंपनी से जुड़े हैं। हालांकि, धौनी की ओर से निवेश की गई राशि का खुलासा नहीं किया गया है। धौनी ने कहा कि वह गरुणा एयरोस्पेस से जुड़कर काफी खुश हैं और कंपनी की ओर से पेश किए जाने वाले अद्वितीय ड्रोन समाधानों और उनके विकास की कहानी को देखने के लिए तत्पर हैं। एस एस धौनी को गरुणा एयरोस्पेस का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में गरुणा एयरोस्पेस के उत्पादन संयंत्र को लांच किया था।
गरुणा के सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा कि एम एस धौनी ने हमें बतौर निवेशक और ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर ज्वाइन किया है। जिस तरह की सोच हमारी है धौनी की भी वैसी ही सोच है और हमें उनसे बेहतरीन पार्टनर ब्रांड एम्बेसडर नहीं मिल सकता था साथ ही वो कंपनी में थोड़े-थोड़े पैसे निवेश करेंगे। वहीं दूसरी तरफ ड्रोन कंपनी द्वारा सोमवार को जारी एक बयान में धौनी के हवाले से कहा गया कि मैं गरुड़ एयरोस्पेस का हिस्सा बनकर खुश हूं और उनके द्वारा पेश किए जाने वाले ड्रोन समाधानों के विकास को देखने के लिए उत्सुक हूं।
आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धौनी कीई बिजनेस में अपना हाथ आजमा रहे हैं तो वहीं वो आइपीएल का हिस्सा बने हुए हैं। इस सीजन में धौनी की टीम सीएसके एक बार फिर से आइपीएल 2022 के प्लेआफ में जगह नहीं बना पाई थी। साल 2020 में भी इस टीम के साथ ऐसा ही हुआ था।