विशाखापत्तनम में केमिकल प्लांट में गैस लीक , सेकड़ो जान संकट में .
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से 8 लोगो की मौत हो गयी एवं सेकड़ो लोगो की जान आफत में फस गयी है , चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल है .
जिलाधिकारी ने बताया की जिस समय गैस लीक हुई लोग अपने अपने घरो में सो रहे थे , घटना से प्रभावित सभी लोगो को इलाज के लिए अस्पताल पहुचा दिया है . गैस लीक होने के कारणों का पता नहीं चला है , प्लांट संचालक के खिलाफ FIR की गयी है.