शिवराज ने किया विभागों का बंटवारा, नरोत्तम मिश्रा को स्वास्थ्य-गृह मंत्रालय का जिम्मा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट गठन के 24 घंटे बाद विभागों का बंटवारा कर दिया है. शिवराज ने ट्विटर के जरिए मंत्रियों के विभागों की जानकारी दी. वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. कोरोना वायरस के संकट के बीच विपक्ष की ओर से लगातार हमला किया जा रहा था कि राज्य में कोई भी स्वास्थ्य मंत्री नहीं है, ऐसे में अब सरकार की ओर से तुरंत ही कैबिनेट मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए.

किस मंत्री को क्या मिला?

1. नरोत्तम मिश्रा – गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय

2. तुलसीराम सिलावट – जल संसाधन मंत्रालय

3. कमल पटेल – कृषि मंत्रालय

4. गोविंद सिंह – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय

5. मीना सिंह – आदिम जाति कल्याण मंत्रालय