टीवी चैनल सोनी पर फिर लौटे अमिताभ जी के कम्प्यूटर जी

न्यूज ब्यूरो : टीवी के सोनी चैनल पर आज से टेलीविजन का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो KBC उर्फ कौन बनेगा करोड़पति-12 का आगाज हो गया है। इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन जी है। जो इस शो के जरिये जन समान्य के सपनों को उड़ान देने के लिए तैयार है। इस बार इस शो का थीम है ‘सेटबैट का जबाब कम बैक से’

इस साल KBC अपने 20 साल के सफर को पूरा करने वाला है। जब से KBC शुरू हुआ है (सन् 2000) तब से KBC ने कई लोगों की किस्मत बदल दी है। KBC का 12वां सीजन अपने में कुछ बदलाव ले कर आया है। इस बार फास्टेस्ट फिंगर फस्ट में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कंटेस्टेंट्स की संख्या आठ कर दी है। सेट पर पहले की तरह ऑडियंस भी नहीं होगी इसलिए गेम में ऑडियंस पोल वाली हेल्पलाइन को हटा कर इस के स्थान पर नई हेल्पलाइन वीडियो ए फ्रेंंड को लाया गया है और इस बार कंटेस्टेंट्स अपने साथ सिर्फ एक परिचित को ला सकता है।

KBC में भाग लेने वाले प्रतीयोगियों का अमिताभ जी अपनी बेहद खास कविता से उनका मनोबल बढ़ाते नजर आयेंगे।सोनी टीवी ने अपने ट्विटर हेंडल पर इस कविता का विडियो शेयर किया है। अमिताभ जी की आवाज में ये कविता प्रतीयोगियों को सच में हिम्मत देने का काम करेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *