अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के खिलाफ हिन्दू सेना ने शिकायत पत्र सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को सौंपा

न्यूज ब्यूरो : अक्षय कुमार अभिनित फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर विवादों का शिलशिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म को कई वजह से विवादों का सामना करना पडा। वहीं अब हिन्दू सेना ने फिल्म के खिलाफ शिकायत पत्र सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को सौंप दिया गया है।

हिन्दू सेना ने इस शिकायत पत्र में शिकायत की है कि इस फिल्म में देवी मां लक्ष्मी के नाम का इस्तेमाल हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया है। हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने इस शिकायत पत्र में फिल्म के टाइटल को बदलने की भी मांग की है और उन्होंने कहा है कि यदि फिल्म का नाम नहीं बदला गया तो मैं हर हिन्दू से फिल्म का वायकॉट करने की अपील करुंगा।

हिन्दू सेना अध्यक्ष ने ये भी कहा है कि ये फिल्म लव जेहाद को बढ़ावा देती है। जिसकी वजह से हिन्दुओं की भावनाएं आहत होती है यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम देश में किसी भी सिनेमा घर में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *