आज खुलेगा सुशांत की मौत का राज – ‘हत्या या आत्महत्या’
न्यूज ब्यूरो : आज सुशांत सिंह राजपूत के केस का महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज विसरा की रिपोर्ट से सुशांत की मौत का राज खुलेगा। इस रिपोर्ट से ये तय हो जायेगा कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या उसका मर्डर हुआ था। सुशांत के परिवार का मानना है कि सुशांत ने सुसाइड नहीं की बल्कि उस की हत्या की गई है।
बता दें इस केस में एम्स के डॉक्टरों की टीम को सुशांत के गले पर बने हुए निशान से शक हुआ था कि उसकी हत्या की गई है। इस पर एम्स की टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़े किये थे। आज आने वाली विसरा की रिपोर्ट से बहुत सारी चीजें शीशे की तरह साफ हो जायेगी।
आज विसरा की रिपोर्ट मिलने के बाद रिपोर्ट को लेकर मेडिकल बोर्ड से चर्चा की जायेगी। सुशांत के विसरा की दूसरी जांच करने वाली फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम भी अपनी रिपोर्ट एम्स के डॉक्टर्स की टीम को सौंपेगी। इसके बाद रविवार को इस केस पर फाइनल मीटिंग की जायेगी। जिसमें विसरा और पोस्टमार्टम पर बात की जायेगी। इसके बाद एम्स के डॉक्टर ही सुशांत की मौत की गुल्थी पर अपनी फाइनल रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जिससे सुशांत की मौत का राज सबके सामने होगा।