बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

न्यूज ब्यूरो : बॉलीवुड शंहशाह अमिताभ बच्चन आज अपना 78वां जन्मदिवस मना रहे हैं। इस मौके पर बिग बी के फैंस नये नये तरीक़े से उन्हें बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड के इस शहंशाह को शहंशाह बनने मेंं काभी मशक्कत करनी पड़ी। इस महानायक को फ्लॉप फिल्में और ऑल इंडिया रेडियो से भी रिजेक्शन देखना पड़ा। लेकिन जब बच्चन जी ने ‘जंजीर’ फिल्म में काम किया तो इसके बाद बॉलीवुड में ‘एंग्री यंग मैन’ के नाम से उन्हें एक अलग पहचान मिल गई।

उन्होंने फिर नये नये कीर्तिमान स्थापित करते हुए कभी भी मुड़ कर नहीं देखा और देखते ही देखते ये महानायक बॉलीवुड का शहंशाह बन गया। अमिताभ बच्चन जी को उनके लम्बे कद और भारी आवाज की वजह से रिजेक्शन झेलना पड़ा लेकिन बाद में यही उनकी पहचान बन गई। अमिताभ बच्चन जी को अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार, ,12बार फिल्म फेयर पुरस्कार और दादा सहाब फाल्के पुरस्कार भी मिल चुका है।

अमिताभ बच्चन जी का ये नाम महान कवि सुमित्रा नंदन पंत ने रखा था। जिसका अर्थ होता है ‘शाश्वत प्रकाश’ और ये अर्थ अमिताभ बच्चन जी अपनी जिन्दगी में पूर्णतः चरितार्थ करते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *