भारत में बैन हुआ PUB – G तो एक्टर अक्षय कुमार ले आए FAU – G

न्यूज ब्यूरो : भारत सरकार ने देश में PUB – G गेम को बैन करने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने एक स्वदेशी वेटलफील्ड गेम FAU – G लॉन्च करने की घोषणा की। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर टवीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर मिशन को सपोर्ट करते हुए इस मल्टीप्लेयर गेम को लॉन्च करते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है। अक्षय कुमार ने ट्वीट में कहा है कि निडर और एकतापूर्ण रक्षक FAU – G गेम से लोग मनोरंजन के साथ साथ लोग हमारे जवानों द्वारा दिए गए बलिदानों के बारे में भी जानेंगे।

अक्षय कुमार द्वारा लॉन्च किए गए इस गेम की सोशल मीडिया पर बहुत प्रशंसा हो रही है। ये गेम लोगों के दिल में कितनी जगह बना पाएगा ये तो FAU – G गेम के लॉन्च के बाद ही पता चलेगा।

अक्षय कुमार ने इस गेम की एक खास बात और बताई है कि इस गेम के द्वारा जितनी भी कमाई होगी उसका 20% भाग भारत के वीर पोर्टल पर जाएगा। कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार ने भारत के वीर पोर्टल को लॉन्च किया था। जिससे एकत्रित पैसा भारत के शहीद जवानों के परिवारों को जाता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *