40,000 गानों को अपनी आवाज से सजाने वाले विख्यात गायक एस.पी.बालासुब्रमण्यम का निधन
न्यूज ब्यूरो : हिन्दी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल जैसी लगभग 16 भाषाओं में 40,000 से भी ज्यादा गानों को अपनी आवाज से सजा देने वाले ‘एस.पी.बालासुब्रमण्यम’ का लम्बी बीमारी के चलते कल उनका निधन हो गया। ये जानकारी उनके बेटे चरण ने दी।
बालासुब्रमण्यम काफी समय से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे। पांच अगस्त को वे कोरोना से भी संक्रमित हो चुके थे। उन्हें वेंन्टिलेटर पर रखा गया था। उनका निधन कल 1.04 मिनट पर हो गया। वे 74 वर्ष के थे। उनके निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। कई अभिनेताओं ने उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।
एस. पी.बालासुब्रमण्यम मैंने प्यार किया और हम आपके है कौन जैसी सुपरहिट फिल्मों में सलमान की आवाज बनें। उन्होंने बॉलीवुड में अंधा कानून, चेन्नई एक्सप्रेस, साजन, 100 डेज, अंगार जैसी फिल्मों में भी अपनी सुरीली आवाज दी। बालासुब्रमण्यम प्लेबैक सिंगर के अलावा म्यूजिक डायरेक्टर, एक्टर, डबिंग आर्टिस्ट, फिल्म प्रड्यूसर भी थे। उन्हें छह बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका था। एस.पी.बालासुब्रमण्यम को पद्मश्री और पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है। बालासुब्रमण्यम के नाम सबसे ज्यादा फिल्मी गाना गाने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है।