लता मंगेशकर ने भावुक ट्वीट लिख कर दिग्गज अभिनेता को किया याद
लता मंगेशकर ने भावुक ट्वीट लिख कर दिग्गज अभिनेता को किया याद – ‘ऋषि जी आप बहुत याद आ रहे हो और हमेशा याद आते रहोगे. ये सोचना पागलपन सा लगेगा मगर काश ऐसा हो सके कि जैसे आप कर्ज फिल्म में वापस आए थे, वैसे ही असल जिंदगी में वापस आजाइए तो कितना अच्छा होगा.’
गुरुवार को दिग्गज अभिनेता का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था , एक दिन पहले बुधवार को ही उनको तबियत ख़राब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था /