अपने बयान से फिर चर्चा में आयी अभिनेत्री कंगना रनौत, ज्ञानव्यापी मस्जिद विवाद पर कही ये बात
अपने बयानों से सुर्खिया बटोरने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी और खींच लिया है। दरअसल देश भर में वाराणसी की ज्ञानव्यापी मस्जिद विवाद चल रहा है। ऐसे में कंगना ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।
बता दें कि अभिनेत्री वैसे तो अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म की प्रमोशन में कंगना कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कारण फिल्म की प्रमोशन के लिए अभिनेत्री वाराणसी गई हुई थी।
इस दौरान मीडिया ने अभिनेत्री से ज्ञानव्यापी मस्जिद विवाद के बारे में सवाल पूछा। जिसपर बिना डरे कंगना ने जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह मथुरा के कण कण में भगवान कृष्ण हैं और अयोध्या के कण कण में भगवान राम हैं। उसी तरह काशी के कण कण में महादेव बसे हैं। वही महादेव को स्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है। ये बोलने के बाद कंगना ने हर-हर महादेव के नारे लगाए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।