पाकिस्तान सरकार ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ है भगोड़ा

न्यूज ब्यूरो : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ को पाकिस्तान सरकार ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें कैद की सजा सुनाई थी किंतु मेडिकल के आधार पर इलाज कराने के लिए वो जमानत पर लंदन गए थे। उनकी चार सप्ताह की जमानत दिसम्बर में ही खत्म हो गई थी। जमानत का समय खत्म होने के बाद भी वे पाकिस्तान नहीं लोटे इसलिए पाकिस्तान सरकार नवाज शरीफ को भगोड़ा मान रही है।

पाकिस्तान सरकार के सलाहकार सहजाद अकबर का कहना है कि नवाज शरीफ पिछले साल नवम्बर मेंं ब्रिटेन गये थे और इसके लिए उन्होंने मेडिकल आधार पर लाहौर हाईकोर्ट से एक महीने के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी थी। उनकी जमानत अवधि दिसम्बर मेंं ही खत्म हो गई और नवाज शरीफ पाकिस्तान नहीं लोटे। नवाज शरीफ ने अपने इलाज का ब्यौरा पाकिस्तान मेडिकल बोर्ड को नहीं दिया। नवाज शरीफ ने फरवरी में जमानत बढ़ाने कि अर्जी दी थी। इसके लिए सरकार ने उनसे बीमारी और रिपोर्ट का ब्यौरा मांगा था।

सहजाद अकबर ने आरोप लगाया है कि नवाज शरीफ ने मेडिकल लैब की फर्जी रिपोर्ट सरकार को सौंपी है। सहजाद ने कहा है कि ब्रिटिश सरकार को सम्पूर्ण घटना का ब्यौरा दे दिया है और नवाज शरीफ के सरेंडर होने का भी अनुरोध किया है। नवाज शरीफ ने अपने वकील के जरिये लाहौर हाई कोर्ट में अपनी मेडिकल रिपोर्ट के माध्यम से कहा है कि वे डायबिटीज, हार्ट प्रॉब्लम, ब्लड प्रेशर और किडनी से सम्बंधित समस्याओं से पीड़ित है इसलिए अपने डॉक्टर की सलाह पर इस वक्त पाकिस्तान नहीं आ सकते।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *