Featured image

तीखें हमलों पर संसद हुआ गंभीर, इन शब्दों पर लगाया बैन

लोकसभा सचिवालय ने ‘असंसदीय शब्द 2021’ के नाम से उन शब्दों और वाक्यों की सूची तैयार की है, जिनका इस्तेमाल संसद में गलत माना जाएगा।

इसके तहत जुमलाजीवी, लॉलीपॉप, गद्दार, घड़ियाली आंसू, जयचंद, शकुनी, भ्रष्ट जैसे कई मुहावरों पर रोक लगा दी है। अबसे इन शब्दों का इस्तेमाल सदन की कार्रवाई में नहीं किया जाएगा।

ऐसें में इन शब्दों की लिस्ट सभी सांसदों को भेजी गई है। दरअसल, इस लिस्ट में ध्यान करने वाली बात ये है कि नई सूची में ऐसे शब्द सबसे अधिक शामिल है जो कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभाओं की कार्रवाई को असंसदीय बताकर हटा दिया गया है।

इन दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। आपकों बता दे कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसे पहले ही ये फैसला ले लिया गया है। हालांकि विपक्षी दलों द्वारा इस फैसले को लेकर आपत्ति दर्ज की गई है। 

कौन से शब्द है शामिल

लिस्ट में जुमलाजीवी, बाल बुद्धि सांसद, शकुनी, जयचंद, लॉलीपॉप, चाण्डाल चौकड़ी, गुल खिलाए, पिठ्ठू जैसे शब्द शामिल हैं। वहीं अब गद्दार, घड़ियाली आंसू, जयचंद, शकुनी, भ्रष्ट जैसे कई शब्दों और मुहावरों पर रोक लगा दी गई है।

लिस्ट में कमीना, काला सत्र, दलाल, खून की खेती, चिलम लेना, छोकरा, कोयला चोर, गोरू चोर, चरस पीते हैं, सांड जैसे शब्द हैं। इसी के साथ अंग्रेजी भाषा के कुछ शब्द ‘ आई विल कर्स यू’, बिटेन विद शू’, बिट्रेड, ब्लडशेड, चिटेड, शेडिंग क्रोकोडाइल टियर्स, डंकी, गून्स, माफिया, रबिश, स्नेक चार्मर, टाउट, ट्रेटर, विच डाक्टर आदि शमिल हैं।  

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *