नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का आई टी सलाहकार निकला धोखेबाज, सेना ने सुरक्षा के लिए बताया खतरा
न्यूज ब्यूरो; नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली का आईटी सलाहकार अली असगर प्रधानमंत्री के करीब होने का फायदा उठाकर कई काले कारोबार में शामिल था। ससुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार अली असगर बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री के करीबी होने का गलत उपयोग कर रहा था। एक रिपोर्ट के अनुसार असगर अली पीएमओ के सर्वर और आईपी का इस्तेमाल करते हुए सरकार के अधिकतर कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लेता था।
सूत्रों के अनुसार अली का चीन से कुछ खास रिश्ता है रिपोर्ट में कहा गया है कि अली का कारोबार पीएम के सलाहकार बनने के बाद ही बढ़ा है। अली एक बार सरकारी पॉर्टल से सूचना चोरी करते हुए पकड़ा गया था। किंतु प्रधानमंत्री के नजदीक होने की वजह से बच गया।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार अली को जानबूझकर माफ किया जा रहा है। अली जो काम नेपाल में करता है उसकी पूरी जानकारी चीन को होती है। अली ने डेटा और जरूरी सूचनाओं के लिए कई विभागों के अधिकारियों पर दबाव भी डाला था। रिपोर्ट के अनुसार पीएम कार्यालय में उसकी शिकायत भी की गई लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। नेपाल सेना के सूत्रों ने कहा है कि ये राष्ट्र सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। नेपाल जैसे देश में जहाँ इंटरनेट का फैलाव सिर्फ60% लोगों तक ही है वहाँ डेटा सुरक्षा के अभाव में इससे देश के लिए गंभीर चुनौतियां उत्पन्न हो सकती हैं।