किसान बिल के विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने दिया इस्तीफा
न्यूज ब्यूरो : किसानों से जुड़े अध्यादेश खिलाफ खाघ प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केन्द्रीय मंत्री मंडल से इस्तीफा दे दिया है। हरसिमरत कौर ने कृषि से जुड़े तीन विधेयकों के विरोध में इस्तीफा दिया है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में ये पहला इस्तीफा है। सरकार द्वारा लाये गये इन विधेयकों से देश भर के किसानों मेंं आक्रोश है।
कौर ने लोकसभा में इन विधेयकों के पारित होने से पहले ही ट्विटर पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैंने किसान विरोधी विधेयकों के विरोध में इस्तीफा दे दिया है। मैं पंजाब के किसानों की बहन,बेटी हूँ इसलिए ये इस्तीफा दे रही हूँ।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखवीर सिंह बादल ने लोकसभा में इन विधेयकों को एक किसान विरोधी कदम बताया है। किसानों में इस बिल को लेकर नाराजगी जताई जा रही है। इन अध्यादेशों को लेकर कहा जा रहा है कि ये अध्यादेश मौजूदा मंडी व्यवसाय को खत्म करने वाले हैं। किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य किसान की एक आय का जरिया होता है और ये विधेयक इसे भी खत्म कर देंगे। फिर भी मोदी सरकार इन्हें किसानों का हितैषी बता रही है।
इस पर मोदी जी ने ट्वीट कर के कहा है कि कृषि से जुड़े सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि आप किसी की भी भ्रामक गतिविधि पर ध्यान न दें। मैं अपने किसान भाई- बहनों को विश्वास दिलाता हूँ कि ये कृषि सुधार विधेयक है। इन से किसानों को अपनी फसल बेचने के नये अवसर मिलेंगे, मुनाफा बढ़ेगा और किसानों को उपज बेचने मेंं आने वाले तमाम अवरोधों से मुक्त करेगा।