कृषि विधेयक वापस नहीं लेने के बाद विपक्ष ने किया लोकसभा का बहिष्कार
संसद में पारित हो चुके कृषि संबंधी बिल पर विपक्ष का विरोध अभी भी जारी है। बिलों को वापस लेने की मांग करते हुए विपक्ष ने आज लोकसभा का बहिष्कार कर दिया और इन विधेयकों के विरोध में राष्ट्रव्यापी धरने की बात कही है। कृषि विधेयकों के विरोध करने पर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि ये लोग किसान नहीं है इसलिए विरोध कर रहे हैं।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कांग्रेस के दांत खाने के अलग है और दिखाने के अलग हैंं। वे सदन में कुछ और बोलते हैं और सदन से बहार कुछ और बोलते हैं। जो लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वे किसान नहीं हैंं वे कांग्रेस से संबंधित लोग हैं। जो किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं। ये कृषि बिल किसानों को लाभ पहुँचायेंगे और उनकी आय में वृद्धि भी करेंगे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कृषि मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग झूठ का सहारा लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि मैं सारे विपक्षी दलों के साथ सदन का बहिष्कार करता हूँ।कृषि विधेयकों के विरोध में सदन कार्यवाही का बहिष्कार करते हुए कांग्रेस के साथ साथ माकपा, भाकपा,तृणमूल कांग्रेस, राकांपा, सपा, शिवसेना, राजद, द्रमुक और आप आदि दलों के सदस्य सदन से बहार निकल गए।