कोरोना वैक्सीन को लेकर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया देश की जनता से वादा, कि हर नागरिक को मिलेगी वैक्सीन
न्यूज ब्यूरो : कोविड महामारी का संकट देश दुनिया में छाया हुआ है। इससे निपटने के लिए दुनिया के कई देशों में वैक्सीन पर काम चल रहा है। भारत में भी इस समय कोविड की कई वैक्सीनों का ट्रायल अपने आखिरी चरण पर है। कोरोना वैक्सीन को लेकर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश की जनता से वादा किया है कि भारत में जब भी वैक्सीन आ जायेगी तो देश का कोई भी नागरिक इससे नहीं छूट पायेगा। उन्होंने कहा है कि देश को आस्वस्थ करता हूँ कि देश के हर नागरिक को वैक्सीन दी जायेगी। किसी को नहीं छोडा जायेगा।
हालांकि अभी अधिकारीक तौर पर सरकार की ओर से किसी भी वैक्सीन समबन्धित अधिकारीक योजना की धोषणा नहीं की गई है परन्तु देश में वैक्सीन बनाने का कार्य लगातार जारी है और वैक्सीन का ट्रायल अपनी आगे स्टेज पर पहुंच गया है।
भारत सरकार की ओर से भी वैक्सीन डिस्ट्रिब्यूशन की तैयारी की जा रही है ताकि समय आने पर सम्पूर्ण देश में प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए सरकार ने 50,000 करोड़ रुपये तक का वजट बना रखा है। अनुमान के अनुसार एक व्यक्ति को वैक्सीन देने में लगभग 400 रुपये का खर्चा आयेगा।