तीन नाबालिगों को बनाया हवस का शिकार, फिर करी उनको बेचने की तैयारी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से तीन छात्राओं के साथ दुष्कर्म करने का एक मामला सामने आया है। आरोपी ने छात्राओं को शराब पिलाकर और नशे की गोलियां खिलाकर उनके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और इसके बाद छात्राओं को शादी कराने का झांसा देकर बेचने के लिए चंडीगढ़ लेकर जा रहा था तभी किसी तरह छात्राएं आरोपियों के चुंगल से निकल कर करोलबाग पहुंचीं और डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्जकर दो महिलाएं ज्योति और रुकसाना व बंगाली लाल शर्मा और संदीप उर्फ सेंकी नाम के व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी की जा रही है।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एक छात्रा गोविंदपुरी दूसरी ग्रेटर कैलाश और तीसरी चिराग दिल्ली में रहती हैं। ये डिफेंस कॉलोनी में एक सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं। ये छात्राएं छह अगस्त को स्कूल से मुंबई जाने के लिए रवाना हुई थीं। ये साथ में अपने कपड़े व दो-दो हजार रुपये लेकर गई थीं। ये ऑटो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचीं। यहां पर इनको प्रकाश नाम का आरोपी मिला। इन्होंने प्रकाश से मुंबई की ट्रेन पूछी। उसने बताया कि मुंबई के लिए आज कोई ट्रेन नहीं जाएगी। उसने कहा कि मुंबई के लिए कल ट्रेन जाएगी। छात्राओं ने कल तक किसी ओयो होटल में रूकने की बात कही तो आरोपी अपनी बहन के घर ले जाने के बहाने उन लड़कियों को बेगमपुर ले गया।
यहां पर घर में ज्योति, रुकसाना, बंगाली लाल शर्मा और संदीप पहले से मौजूद थे। आरोप है कि यहां छात्राओं को जबरदस्ती शराब पिलाई गई और फिर इसके बाद उन्हें नशे की गोलियां दी गईं। इसके बाद आरोपी प्रकाश ने तीनों छात्राओं के साथ बारी-बारी से नशे की हालत में दुष्कर्म किया और वह आठ अगस्त को शादी का झांसा देकर छात्राओं को चंडीगढ़ ले जाने की बात कहकर घर से निकला। दरअसल वह छात्राओं को बेचने चंडीगढ़ ले जा रहा था लेकिन छात्राएं किसी तरह बचकर ऑटो से करोल बाग पहुंचीं और इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी। स्कूल से जब छात्राएं घर नहीं पहुंची तो उनके परिजनों ने डिफेंस कॉलोनी थाने में शिकायत दी।
डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस छात्राओं की तलाश कर रही थी। अब डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस ने दुष्कर्म, पोक्सो व मानव तस्करी आदि की धाराएं एफआईआर में जोड़ दी हैं। दक्षिण जिला डीसीपी बेनीटा मेरी जेकर ने बताया कि जब आरोपी प्रकाश छात्राओं के साथ दुष्कर्म कर रहा था उस समय दो महिलाएं कमरे में मौजूद थीं। एसीपी, डिफेंस कॉलोनी, अरुण चौहान की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज पांडेय दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार एम्स में छात्राओं की मेडिकल जांच कराई गई थी इसके बाद मेडिकल जांच में छात्राओं के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। पुलिस ने आरोपी के बेगमपुर स्थित घर में छापेमारी की और शराब की कुछ खाली बोतलें बरामद की हैं। दक्षिण जिला डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपी बेगमपुर निवासी बंगाली लाल शर्मा व संदीप लड़कियों की तस्करी का गोरखंधंधा करते हैं। वह लड़कियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम करते हैं। डिफेंस कॉलोनी एसीपी अरुण चौहान की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज पांडेय की पुलिस टीम ने जब प्रकाश के घर दबिश दी तो रूकसाना और ज्योति के साथ बंगाली लाल शर्मा और संदीप मौजूद थे। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये अभी तक कितनी लड़कियों को बेच चुके हैं।