दिल्ली का प्रसिद्ध कालका जी मन्दिर नवरात्रों में श्रद्धालुओं के लिए खोला गया

न्यूज ब्यूरो : दिल्ली के कई बड़े मन्दिरों में सुमार मॉ कालका जी मन्दिर नवरात्रों में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। दिल्ली के प्रसाशन और मन्दिर के प्रबंधन ने बैठक करने के बाद मन्दिर को नवरात्रों में खोलने का फैसला किया। कि गई बैठक में तय किया गया कि कोरोना काल को देखते हुए कोविड के तय मानकों का पूरा ध्यान रखा जायेगा।

मन्दिर प्रांगण में ऐसी विवस्था की जायेगी कि कहीं भी भीड़ इकट्ठी ना हो पाये। सरकार द्वारा तय स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर का पालन भी किया जायेगा। मन्दिर परिसर में सेनेटाइजर तथा जगह जगह हैन्ड वॉश की सुबिधा भी उपलब्ध कराई जायेगी।

कुछ समय पहले नवरात्रों में भक्तों की ज्यादा भीड़ को ध्यान में रखते हुए माता के मन्दिर को बन्द करने का फैसला लिया गया था लेकिन जिला प्रशासन और मन्दिर प्रबंधन ने मिटिंग के बाद तय मानकों के अनुसार मन्दिर को खोलने का फैसला लिया। दिल्ली का अक्षर धाम मन्दिर पहले ही खोला जा चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *