दिल्ली के गृह मंत्रालय में लगी आग, 7 दमकल गाड़िया मौजूद
दिल्ली में देर रात आग लगने की घटना सामने आयी है जहां मंगलवार को नार्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के टेलीफोन एक्सचेंज रूम में देर रात करीब 12.18 बजे आग लग गई। लेकिन किसी की हताहत होने की खबर सामने नहीं आयी है।
फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि लगभग 12:18 बजे नॉर्थ ब्लॉक (टेलीफोन एक्सचेंज में गृह मंत्रालय का कमरा नंबर 82 ए, बी) से इनको सूचना मिली थी। उसके बाद वहा आग भुजाने के लिए 7 दमकल गाड़िया पहुंच गयी थी। रिपोर्ट्स मुताबिक बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया गया जिसमे 1:05 बजे फायर स्टॉप मैसेज दिया गया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, साथ ही दस्तावेजों को नुकसान हुआ है या नहीं, इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है।