दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में छह साल की बच्ची की पीट-पीट कर की हत्या
देश की राजधानी दिल्ली में आए-दिन हैरान कर देना वाली खबर सामने आती रहती है, वैसे ही आज एक खबर दिल्ली के रोहिणी इलाके से सामने आई है. जहाँ पर एक अनजान अपराधी द्वारा छह वर्ष की एक बच्ची को पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गयी.
आपको बता दें, वहां पर मौजूद उसकी माँ और छोटी बहन भी थे, जो की गंभीर रूप से घायल है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने पीड़ितों के एक रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया है, जो उनके साथ रह रहा था – जिसमें महिला शीतल, उसका पति धर्मेंद्र और उनकी दो बेटियां शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पति मजदूरी करते थे, जबकि वह एक घरेलू सहायिका थी. उनकी बड़ी बेटी ने बताया की उसने रिश्तेदार को अपनी माँ से लड़ते देखा है. इस बात की जानकारी पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी थी.
पुलिस ने बताया की, इस बीच पीड़िता का पति धर्मेंद्र घर पर नहीं था और वह नशे की हालत में इधर-उधर भटक रहा था. बुधवार की सुबह जब वह उनसे मिलने आया तो शीतल के भाई ने उसे और उसकी भतीजी को घायल देखा. पुलिस अभी भी इस मामले की तह तक जाने में जुडी हुई है.