दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार दिल्ली में कई नये कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने की आवश्यकता है

न्यूज ब्यूरो : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में बहुत सारे छात्र 12वीं पास करने के बाद कॉलेज में एडमिशन लेने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है।

बडे बडे कॉलेज और यूनिवर्सिटीयो में कट ऑफ काभी ज्यादा होती है तो ऐसे में वे बच्चे जिनके परसेंटेज 90,80,70 है तो ऐसे बच्चे दाखले के लिए कहा भटके इनमें छात्रों की कोई गलती नहीं है। गलती अभी तक दिल्ली में साशन करने वाली सरकारों की है। सरकारों की गलती की सजा बच्चों को मिल रही है। हम कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने को तैयार है लेकिन हमारे सामने कई बडी कानून समबन्धी परेशानियां है।

हम चाहते है कि कानून को थोड़ा बदला जाये जिससे उच्च शिक्षा को हर बच्चे की सीमा में लाया जा सके इसलिए दिल्ली सरकार ने केन्द्रीय मानव विकास मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र लिखा है कि उनसे कानून संशोधन समबन्धी मांग की गई है। जिससे दिल्ली में कई नये कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोले जा सके और 90,80,70 फिसदी अंक लाने वाले छात्र भी दिल्ली में दाखिला ले सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *