दिल्ली के लोगों को गर्मी से मिली राहत, साथ ही टूटे पेड़, जलजमाव से लोग परेशान
दिल्ली और NCR के लोगों को आज भीषण गर्मी से राहत मिली। लेकिन दूसरी ही तरफ भारी अंधी और बारिश से पेड़ और जलजमाव जैसा नुकसान का भी सामना करना पड रहा है।
बता दें कि दिल्ली और एनसीआर में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे लेकिन मौसम में बदलाव से दिल्ली के लोगों को अब राहत की सास मिली है। इसी के साथ दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में सैकड़ों पेड़ों के गिरने की घटना सामने आई है। सप्ताह के पहले दिन की सुबह ही इस तरह की आंधी और बारिश से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई इलाकों में भारी जाम भी लग गया है।
इतना ही नहीं कुछ हिस्सों में बत्ती भी गुल हो रखी है और इसी के साथ मौसम कि वजह से दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानों का ऑपरेशनल प्रभावित हुआ है। एयरपोर्ट ने यात्रियों से अनुरोध है कि उड़ान की ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 39.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।