दिल्ली मेँ बीच सड़क चाक़ू घोपकर युवक की हत्या, CCTV में खौफनाक वारदात कैद
दिल्ली मेँ अपराध का दर बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है जहां लोगों की हत्या सरे आम हो रही है जिससे पता चलता है की आज के समय मेँ अपराध करने का खौफ एक आम बात हो गयी है। ऐसी ही एक घटना सामने आयी है जहां एक 25 साल के युवक को सबके सामने चाकू घोपकर मार दिया गया है।
बता दें कि यह खबर दिल्ली के मालवीय नगर इलाके से सामने आयी है जहां एक युवक की पांच लोगों ने हत्या कर दी है। दरअसल युवक जिसका नाम मयंक है अपने दोस्तों के साथ बैठा था। इसी दौरान चार से पांच लोग आए और किसी बात को लेकर बहस होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि सभी ने उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद मयंक गंभीर रूप से घायल हो गया और सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां ट्रीटमेंट के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इसका एक वीडियो भी सामने आया ही जहां देखा जा रहा है कि किस तरह बहुत से लोगों द्वारा उसको बीच सड़क पर मारा जा रहा है और कोई भी उसकी मदद के लिए सामने नहीं आया है। साथ ही रिपोर्ट्स द्वारा बताया गया है कि मयंक के एक दोस्त विकास पंवार से पूछताछ में पता चला कि गुरुवार शाम लगभग सात बजे दोनों लोग मालवीय नगर में बेगमपुर के किला पर बैठे थे। अचानक चार-पांच अज्ञात लोग वहां पहुंचे और मयंक से बहस करने लगे लेकिन वो वहा से चले गए थे। लेकिन थोड़ी देर बाद ही फिर से सभी आरोपी आये और उन दोनों को पत्थर मारने लगे।
विकास ने बताया कि इसके बाद उसने और मयंक ने मौके से भागने की कोशिश की तो आरोपी मयंक के पीछे भागने लगे। आरोपियों ने बेगमपुर में डीडीए मार्केट के गेट नंबर 3 पर मयंक को पकड़ लिया और उस पर कई बार चाकुओं से हमला किया। पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।