देश में बढ़ सकता है पेट्रोल-डीजल का संकट, 70 हजार पेट्रोल पंप विरोध में उतरे
देशभर के वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पेट्रोल-डीजल पर कमीशन को लेकर आज देश के करीब 70 हजार पेट्रोल पंप विरोध में उतर आए है। जिसके बाद 31 मई को पेट्रोल पंप के मालिकों ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से तेल नहीं खरीदने का एलान कर दिया है।
पंप कंपनियों के मालिकों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी से ऑयल कंपनियों को खासा मुनाफ़ा होता है। लेकिन डीलर्स के कमीशन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। जिसको लेकर देशभर के करीब 24 शहरों से 70 हजार पेट्रोल पंप इस विरोध में उतर आए है। पेट्रोल पंप के मालिकों की मांग है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनिया उनका कमीशन बढ़ा दे।
बता दें कि इस विरोध में वाहन चालकों को कोई दिक्कत नहीं होगी। दिल्ली पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग जैन ने कहा कि हर पेट्रोल पंप के पास 2 दिन का स्टॉक होता है। इस लिए ग्राहकों को कोई दिक्कत नहीं होगी। बस ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को दिक्कत होगी क्युकि 31 मई को पेट्रोल पंप ऑयल कंपनियों से तेल नहीं खरीदेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि इस विरोध में देश के 24 राज्य शामिल है। इनमें गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा,दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान,तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश,सिक्किम,उत्तर बंगाल, यूपी, मध्य प्रदेश के कई डीलर्स शामिल है।