राजधानी में 31 अक्टूबर तक बन्द रहेंगे स्कूल
न्यूज ब्यूरो : दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार न होने के कारण दिल्ली सरकार ने 31 अक्टूबर तक सभी स्कूल बन्द रखने का फैसला किया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम ने राजधानी में सभी स्कूल 31अक्टूबर तक बन्द रखने के निर्देश दिये हैं। इससे पहले दिल्ली सरकार ने 5 अक्टूबर तक स्कूल बन्द रखने का फैसला किया था।
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर दिल्ली में कम होता नजर नहीं आ रहा है। बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सरकारी, निजी और दिल्ली केन्ट से संबद्ध सभी स्कूलों पर ये आदेश लागू किया है। 31 अक्टूबर के बाद ही स्कूल खोलने पर फिर से विचार विमर्श किया जायेगा।