Featured image

रोहिणी इलाके में सिक्किम के जवान ने अपने 3 साथियों को मारी गोली

देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके से बड़ा मामला सामने आया है जहाँ हैदरपुर प्लांट में सिक्किम पुलिस के जवान ने अपने ही 3 साथियों को गोली मार दी जिसमे 2 जवानों की मोके पर ही मौत हो गई फ़िलहाल आरोपी जवान को पकड़ लिया गया है बताया जा रहा है कि यह गोली कांड आपस में झगडे के कारण हुआ है. घटना दुपहर के करीब 3 बजे की है.

आपको बता दें कि जिन लोगों की जान गई है उनमे से एक का नाम पिंटो नामग्याल भूटिया (Pinto Namgyal Bhutia) है और दूसरे का धनहांग सुब्बा (Dhanhang Subba) और तीसरे का इंद्र लाल छेत्री (Indra Lal Chhetri) बताया जा रहा है. पिंटो नामग्याल भूटिया आरोपी के ही बैच का जवान था और बाकि के 2 जवान 2013 के बैच के थे.

इनमे से पिंटो और इंद्र लाल की मोके पर मौत हो गई थी और धनहांग सुब्बा को घायल हालत में हॉस्पिटल लेकर जाया जा रहा था उनकी रास्ते में ही मौत हो गई

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *