हाथरस घटना को लेकर जंतर मंतर पर अरविंद केजरीवाल ने दिया धरना कहा-दोषियों को हो कड़ी सजा

न्यूज ब्यूरो : हाथरस की घटना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। इसी के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, स्वरा भास्कर सहित सैकड़ो लोग दिल्ली के जंतर मंतर पर हाथरस घटना की पीड़िता मनीषा के लिए न्याय प्रदर्शन करने पहुंच गये। इस प्रदर्शन में भीम आर्मी के चीफ ने कहा कि पीड़िता के लिए न्याय का संघर्ष तब तक चलेगा जब तक मुख्यमंत्री योगी जी इस्तीफा न दे दें।

महासचिव सीताराम येचुरी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उत्तर प्रदेश में हाथरस की घटना पर अब स्यासी रंग बढ़ता ही जा रहा है। सभी विपक्षी दल मिलकर योगी सरकार पर हमला बोल रहे है। पीड़िता को इंसाफ दिलाने की कामना को लेकर महर्षि बाल्मीकि के मन्दिर में पहुंच कर पूजा अर्चना भी की।

इस घटना में पुलिस के रवैये का मामला तो तूल पकड़ता जा रहा है। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तो महात्मा गांधी का रुप रख कर हाथरस घटना के विरोध में जंतर मंतर पर रोड प्रदर्शन किया। दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन के कारण दिल्ली में जगह जगह पर ट्रैफिक देखने को मिला। प्रदर्शन के चलते दिल्ली मेट्रो ने जंतर मंतरमेट्रो स्टेशन, राजीव चौक और पटेल चौक के एग्जिट गेट बन्द कर दिये। दिल्ली के जंतर मंतर पर विपक्षी दलों के साथ कई छात्र संगठनों ने भी बड़ा प्रदर्शन किया। सभी की यही मांग है कि सही इंसाफ होना चाहिये और घटना में शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *